चेतना शिक्षा एवं सामाजिक समिति द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
खुरई। चेताना शिक्षा एवं सामाजिक समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोज किया गया जिसमें विभिन्न विद्वतजनों द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता हेतु सुझाव व सलाह दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित आर.एस शर्मा प्रचार्य के.सी.शर्मा.ह.से. स्कूल खुरई ने अपने उद्बोधन में बताया की अगर हम सतर्क रहे तो कोई भी बीमारी हमें छूनही सकती हमारी छोटी-छोटी लापरवाही हमें बीमारी से ग्रीषित करने के लिए काफी है। आगे उमेश श्रीवास्तव जी हा.से.स्कूल खिमलासा ने एड्स के बचाव हेतू विभिन्न सुझाव एवं सर्तकता के लिए एक दृष्टांत सुनाते हुए। जानकारी दी उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस हम इसलिए मनाते है। कि ऐसी भयानक बीमारीयों से हम सब मिलकर समाज को बचा सकें। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।