देश के अमीर लोग पूर्व सैनिकों के लिये खुले दिल से योगदान करेंगेः राजनाथ सिंह
(एजेंसी)। देश के अमीर लोग पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर 'खुले दिल से योगदान' देंगे। यह अपील रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि कॉर्पोरेट सेक्टर और धनाढ्य लोग पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए पूरू सहयोग देंगे। सात दिसंबर को यहां सशस्त्र झंडा दिवस से पूर्व एक कार्यक्रम को संबोधित खुले दिल से योगदान करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उदारतापूर्वक 'भारत के वीर' कोष के लिये धन दिया है और जब उन्होंने गृह मंत्री का पद छोड़ा था तो तब इसमें करीब 300 करोड़ रुपये थे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सिंहरक्षा मंत्री थे। सिंह ने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध नहीं कर रहा, बल्कि मुझे भरोसा है कि जब राष्ट्रीय गर्व की बात आएगी तो आपअच्छा-खासा योगदान देंगे।' कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने कल्याणकारी गतिविधियों के लिये डीईएसडब्ल्यू फंड में मौके पर ही योगदान दिया।